कितना महंगाई भत्ता बढ़ने जा रहा है जुलाई 2021 के बाद देखें

सरकार की पिछली तीन किस्त जनवरी 2020 से लेकर जुलाई 2021 तक रुकी हुई सभी महंगाई भत्ते की किस्त को देने का इशारा कर दिया गया है। अब कितना महंगाई भत्ता अभी बड़ा है। तो वह 11 परसेंट महंगाई भत्ता पिछली तीन किस्तों को जोड़ने के बाद होता है। बेसिक पे का अनुसार कम से कम ₹2000 प्रत्येक केंद्रीय कर्मचारी के वेतन में बनेंगे जो कि सालाना ₹25000 के करीब अपने ग्रॉस टोटल में वर्दी देखने को मिलेगी।

अब इसके साथ साथ जुलाई 2021 में भी मिलने वाले महंगाई भत्ते का अनुमान चार पर्सेंट के करीब है तो इसके अनुसार यह पूर्णतया कहा जा सकता है कि तीन परसेंट महंगाई भत्ता जुलाई 2021 से दिसंबर 2021 के मध्य में मिलेगा।

महंगाई भत्ता नहीं बढ़ने का कारण

पिछले डेढ़ साल से महंगाई भत्ते में कोई परिवर्तन नहीं होने के कारण केंद्रीय कर्मचारियों में महंगाई से लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं जिसका प्रभाव सरकार पर दिखाई दे रहा है बतादे कि भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना कोविड-19 के चलते सभी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को जनवरी 2020 से जून 2021 तक फ्रिज कर दिया था। साथ ही वित्त मंत्रालय ने कहा था कि महंगाई भत्ते की तीनों स्थगित की हुई किस्तें June 2021 के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के अकाउंट में बिना किसी एरियर के आगे की किस्तों में महंगाई भत्ता जोड़ दिया जाएगा।                                               “Covid-19 coronavirus एक अंतरराष्ट्रीय महामारी जिसने सारे विश्व को प्रभावित किया है।”

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

इसके अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में करीबन हजार रुपे की बढ़ोतरी फिर से देखने को मिलेगी साथ ही 11 परसेंट पुराना महंगाई भत्ता बढ़ने से महंगाई भत्ता 25 परसेंट बेसिक पे से ज्यादा बढ़ चुका है। जिसके कारण अब उसमें एक इंक्रीमेंट HRA के लिए भी लगेगा तो वहां भी ₹700 कम से कम एक केंद्रीय कर्मचारी के बढ़ने का दावा है। अतः केंद्रीय कर्मचारियों को एक अच्छे खासे पेमेंट की यहां पूरी संभावना है।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई 2021 से 14 अथवा 15 परसेंट के महंगाई भत्ते के साथ तीन परसेंट का HRA का इंक्रीमेंट लगेगा। जिससे हर एक केंद्रीय कर्मचारी के वेतन में ₹3000 से लेकर ₹10000 तक की बढ़ोतरी हर महीने में साफ तौर से देखने को मिलेगी।

इसके साथ बता दे कि पिछले डेढ़ साल में महंगाई में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसके कारण केंद्रीय कर्मचारी सरकार से नाराजगी प्रकट कर रहे थे। अब महंगाई भत्ता मिलने के बाद सभी कर्मचारियों में एक उत्साह देखने को मिलेगा और अपने कार्य को लेकर सजगता और सुदृढ़ता को बनाए रखेंगे। जय हिंद।

Published by Bikes & Cycles

I am citizen of india, working on blogs (no quantity only quality is here)

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started